स्वतंत्रता के अमृत काल में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान की टैगलाइन के साथ बाबा साहेब की जयंती आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे स्वतंत्रता के अमृत काल में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान की टैगलाइन के साथ बाबा साहेब की जयंती को उत्सव के रूप में मनाया गया। संविधान के मुख्य वास्तुकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

इस अवसर पर भारज के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, महान अर्थशास्त्री, महान शिक्षाविद, महान अधिवक्ता, महान दार्शनिक, महान लेखक, महान समाज सुधारक, दलितों, पिछड़ों, शोषितो एवम महिलाओं के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाने वाले, जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों से लडने वाले एवम समानता हेतु जीवन समर्पित करने वाले भारत रत्न डॉ. आम्बेडकर के विषय मे बाल समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।

विद्यालय की वार्डन गीता, शिक्षक गीता रानी, अनुपमा, रीना, पूजा व रेणु व विद्यालय की छात्राओं द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया। डाॅ. राजीव कुमार द्वारा बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यशाला में संविधान निर्माण, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों से संबंधित एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाग करने वाली आकांक्षा, शिखा एवं सुमैया को उपहार भेंटकर किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं बालिकाओं द्वारा विभिन्न गीत, कविता इत्यादि प्रस्तुत की गई। अलीशा ने छायाकार की भूमिका निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post