अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिब्या वर्मा ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोपाड़ा, मंसूरपुर व नावला का निरीक्षण

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया के आदेशों के अनुपालन में आज अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व क्षेत्रीय नियंत्रक अधिकारी डॉ दिब्या वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। प्रा.स्वा. केंद्र बोपाड़ा, मंसूरपुर तथा नावला के निरीक्षण के दौरान समस्त चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी मरीजों को सेवाएं प्रदान करते हुए मिले ।निरीक्षण के समय बोपाड़ा पर ३२,मंसूरपुर पर ४२, नावला पर ३४ मरीजों को उपचार हेतु लैब जांच व औषधि वितरण किया जा चुका था।

डॉ. दिब्या वर्मा द्वारा उपस्थित मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता व गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ सफ़ाई को बेहतर करने हेतु निर्देश निर्गत किये तथा समस्त मरीजों के साथ मृदुल व्यवहार हेतु भी विशेष रूप से निर्देशित किया।उन्होंने विशेष रूप से प्रसव कक्ष,वार्ड,टीकाकरण कक्ष को व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया। डॉ. दिब्या वर्मा द्वारा अस्पताल के अभिलेखों का भी अवलोकन किया गया तथा संबंधित केंद्र के चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान डॉ दिब्या वर्मा द्वारा आशा कार्यकत्रियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। 

निरीक्षण के दौरान मौजूद चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार सिंह को समस्त केंद्रों पर समस्त व्यवस्थाओं को निरंतर रूप से पर्यवेक्षित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल (मंसूरपुर), डॉ. संदीप (बोपाड़ा) , डॉ. सुप्रिया (नावला), पैरामेडिकल स्टाफ अरुण ,पंकज, सतबीरी इत्यादि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post