शि.वा.ब्यूरो, खतौली। भगवान महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर पंच दिवसिय कार्यक्रम के अंतिम दिन आज प्रभु महावीर का महामंडल विधान का आयोजन उत्सव पंडाल में किया गया, जिसके मुख्य पुण्यार्जक अरुण जैन तुशांग जैन परिवार रहे। इस अवसर पर आचार्य श्री 108 भारत भूषण महाराज के सान्निध्य में ब्रह्मचारी नितिन भैया को वाणी भूषण, सुशील जैन को समाज रत्न, प्रदीप जैन, संजय जैन, अरुण जैन व सुशील सिल्लो को श्रावक रत्न की उपाधि प्रदान की।
आचार्य श्री 108 भारत भूषण महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि जिस प्रकार प्रबल शत्रु राग द्वेष और मोह को जीतकर वर्धमान भगवान महावीर कहलाये, उसी प्रकार प्रत्येक जीव का लक्ष्य आठ कर्मो को नष्ट कर अनन्त सुख प्राप्त करना होना चाहिए। विधान के बाद आयोजित पालना झूलन का कार्यक्रम में सभी जैन धर्मवलम्बियों ने भक्ति, नृत्य से पालना झुलाया।
इस अवसर पर आयोजित रथयात्रा उत्सव पंडाल से तीन रथों ग्रेट इंडिया, सूरज बैंड बाजों घोड़े, 5 जिनवाणी बग्गी, पौराणिक झांकियों के साथ प्रारंभ हुई, जिसमें प्रथम रथ पर जिनेन्द्र प्रतिमाजी को लेकर कुलदीप जैन, जयचंद जैन, पीयूष जैन, अमित जैन व अंश जैन को बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दूसरे रथ पर यन्त्र जी को लेकर बैठने का सौभाग्य वैभव जैन, सुभाष जैन, रिसभ जैन, संजीव जैन.रहे। रथ के सारथी नीरज जैन व पंकज जैन बने। तीसरे रथ पर जिनवाणी माता को लेकर बैठने का सौभाग्य वैभव जैन, आदिराज जैन, आकाश जैन व अंकुर जैन रहे। रथ के सारथी विनोद जैन बने।
शोभायात्रा जैन बड़ा बाजार में होती हुई घंटाघर से जीटी रोड होती हुई श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन मंडी पहुंची, जहां भगवान को विराजमान किया गया और जलाभिषेक किया गया। शोभा यात्रा में नगरवासियों और जैन संस्थाओं द्वारा जलपान, फ्रूटी, जलजीरा, गन्ने का रस व आइसक्रीम आदि का निःशुल्क वितरण किया गया। जैन मिलन द्वारा ठंडाई का वितरण किया गया। यात्रा में बच्चों ने डाँडिया नृत्य और भक्ति प्रस्तुत किया। नगरवासियों ने यात्रा का स्वागत किया। अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा संयोजित भक्ति तरंग द्वारा नगर का माहौल भक्तिमय हो गया। जिन दर्शन प्रभावना संघ व जैन एकता क्रांतिकारी युवा मोर्चा के युवाओं द्वारा यात्रा की समुचित व्यवस्था की। यात्रा में सुशील जैन, सुनील जैन, हंस कुमार जैन, संजय जैन दादरी वाले, प्रदीप जैन, कलपेंद्र जैन, निखिल शास्त्री मेरठ, रामकुमार जैन, वैभव जैन, सौरभ जैन, रिसभ जैन, मुकुल जैन, राहुल जैन, मनीष जैन, मदन जैन, अजय जैन प्रवक्ता, विवेक जैन, कुलदीप जैन, अरुण जैन, सुशील जैन सिल्लो, अपार जैन, राजीव जैन, मुकेश जैन, अलका जैन, रजनी जैन, प्रीति जैन, अंजू जैन, शिल्पा जैन, दर्शिता जैन, करिश्मा जैन, रेखा जैन, अंजलि जैन, अनुपम जैन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।