गौरव सिंघल, अंबेहटा। दो बाइकों की हुई आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। देवबंद निवासी अहतेश्याम अपने साथी गुलशेर के साथ बाइक पर अंबेहटा से रामपुर मनिहारान जा रहा था। दैदपुरा गांव से थोडा आगे सामने से आ रही बाइक से इनकी भिड़ंत हो गई। हादसे के वक्त दोनों सहित दूसरी बाइक सवार रामपुर मनिहारान निवासी सोनू घायल हो गए। गुलशेर व सोनू को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद सहारनपुर रेफर कर दिया गया। दुघर्टना के समय सोनू ने हेलमेट पहन रखा था।