उपद्रव करने वाले सात लोग गिरफ्तार

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। पीएस के अंतर्गत बेरेंगा गांव में लगभग 300 लोग इकट्ठे हुए और वक्फ अधिनियम का विरोध करने के लिए सिलचर शहर की ओर एक मार्च शुरू किया। भीड़ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सिलचर पीएस से पुलिस टीम सभी जीओ के साथ मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया और घटना के संबंध में सिलचर पीएस केस दर्ज किया गया है। कल रात बागाधार और काशीपुर क्षेत्र में एक अभियान चलाया गया और घटना में मुख्य रूप से शामिल नजमुल इस्लाम लस्कर, बिदर लस्कर, रोहित हुसैन लस्कर, दिलवर हुसैन, रोहित अहमद मजूमदार, अतीकुर रहमान लस्कर, रियाजुल  लस्कर कुल 7 आरोपियों को  गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने सोमवार को मिडिया ने बताया था कि बाहर से आये युवको ने माहौल बिगाड़ते हुए झङप की थी उन्हें तत्काल पकड़ लिया जायेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post