रामनवमी के अवसर पर मंदिरों एवं शक्तिपीठों में होंगे भव्य भक्ति कार्यक्रम

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि अष्टमी एवं रामनवमी के अवसर पर जनपद के राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों, शक्तिपीठों में भव्यपूर्ण देवी गायन, दुर्गासप्तशती पाठ, अखण्ड रामायण पाठ के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन हेतु जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय समिति का गठन करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाएगा। डीएम मनीष बंसल ने बताया कि रामनवमी के उपलक्ष्य में चयनित मंदिरों में 05 अप्रैल अष्टमी के दिन प्रातः 11ः00 बजे से 06 अपै्रल रामनवमी के दिन प्रातः 11ः00 बजे तक भव्यपूर्ण देवी गायन, दुर्गासप्तशती पाठ, अखण्ड रामायण पाठ किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post