शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के इनफोर्टनमेंट क्लब के तत्वावधान में बीसीए विभाग द्वारा मोड्यूलर कम्प्यूटिंग विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल, बीसीए विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संजीव तायल, कंप्यूटर साइंस के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं तथा मीडिया प्रभारी डॉ. आलोक गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डॉ. संदीप मित्तल ने कहा कि वर्तमान तकनीकी परिदृश्य में मोड्यूलर कम्प्यूटिंग एक नवीन एवं व्यावहारिक अवधारणा के रूप में उभर रही है। उन्होंने कहा कि यह तकनीक कंप्यूटर सिस्टम को अधिक लचीला, अनुकूलन योग्य और कुशल बनाने की दिशा में कार्य करती है। बीसीए विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव तायल ने मोड्यूलर कम्प्यूटिंग पर एक विस्तृत एवं व्यावहारिक प्रस्तुति दी। संगोष्ठी के चर्चा सत्र ने छात्रों को विषय को अधिक गहराई से समझने में मदद की।
संगोष्ठी में रोबिन गर्ग, चंदना दीक्षित, वैभव वत्स, अनुज गोयल, देवेश भारद्वाज, निरंकार, मोहित गोयल, हिमांशु, हर्षिता, हर्षित, राहुल, रोबिन मलिक और श्वेता योगदान सराहनीय रहा।