गेहूं के बोरे व बाइक चोरी करने वाला गिरफ्तार

गौरव सिंघल, गागलहेडी। आभा गांव के किसान विशाल पुत्र मनीराम के घेर से चोरों ने ट्राली से गेहूं के पांच बोरे तथा पास खड़ी बाइक चोरी कर ली थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद  पुलिस ने गांव के सौरभ पुत्र सुंदर को चुड़ियाला जाने वाले मार्ग से चार बोरे गेहूं के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि एक बोरा गेहूं और बाइक उसके दोस्त दीपक पुत्र सुरेंद्र निवासी आभा के पास है। पुलिस ने उसके यहां दबिश दी, लेकिन वह बाइक सहित गायब मिला। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है। पुलिस ने बताया कि उसके भागे साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post