शि.वा.ब्यूरो, खतौली। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपनी टीम के साथ तहसील क्षेत्र के ग्राम अन्तवाडा से होकर विभिन्न क्षेत्रों से गुजरने वाली नागिन नदी को पुनर्जीवित करने हेतु कार्ययोजना बनाते हुए ग्राम अन्तवाडा में निरीक्षण व स्थलीय भ्रमण किया गया। उन्होंने नागिन नदी को पुनर्जीवित करने हेतु सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
आज जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया अपनी टीम के साथ तहसील के ग्राम अन्तवाडा पहुंचे। वहां उन्होंने नागिन नदी के उद्गमस्थल का निरीक्षण व स्थलीय भ्रमण किया। ग्रामीणों ने दोनो आला अफसरों को बताया कि नागिन नदी का उद्गम स्थल ग्राम अन्तवाडा है। वह यहीं से प्रारम्भ होकर तहसील के ही कुल 10 गांव से होते हुए जनपद मेरठ, हापुड, बुलन्दशहर, एटा, फरूखाबाद व कासगंज से होते हुए अन्त में कन्नौज में गंगा में समाहित हो जाती है।
जिलाधिकारी ने नदी के पुनर्जीविकरण हेतु सभी ग्रामवासियो से श्रमदान करने की अपील की। उन्होंने ग्रामवासियों का आहवान किया कि नदी के पुनर्जीवन एवं जीर्णोद्धार हेतु अपना श्रमदान करते हुए इस कार्ययोजना को सफल बनाये। इस दौरान उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता सहित विकास व सिंचाई विभाग के अफसरों सहित डीसी मनरेगा व एसडीओ विद्युत सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।