धर्मपरायण राजकुमार हरलालका के आकस्मिक निधन से नगर मे शोक

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। धर्मपरायण एवं विशिष्ट व्यवसायी राजकुमार हरलालका का निधन बुधवार को हो गया। इन्हें ब्रेन ट्यूमर था। इनके पार्थिव शरीर को गोहाटी ले जाने के बाद वृहस्पति वार को भूतनाथ मुक्ति धाम मे अंतिम संस्कार अपने दोनों पुत्रों अर्चना संदीप प्रिति अमित सहित पौत्र पौत्री आदित्य रिसीका अनंत रियांस सहित भाईयों पुत्री एवं अन्य रिश्तेदारों की उपस्थिति मे अंतिम संस्कार किया जायेगा। 

बता दें कि इनकी धर्मपत्नी त्रिवेणी देवी हरलालका का निधन कोविद काल मे 29 मई 2020 मे हृदय गति रुकने से हुआ तो उन्हें भी गोहाटी ले जाया गया क्योंकि पूर्वोत्तर के सभी रिश्तेदार आसानी से गोहाटी मे शामिल हो सकते हैं। अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष रहने के अलावा कई संस्थानों से जुड़े थे। सादगी से जीने वाले 76 वर्षीय राजकुमार हरलालका गुप्त रूप से सहायता करते थे।मृदुल व्यवहार एवं मिलनसार व्यक्ति के निधन से शौक छा गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post