शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद के कमल नगर मोहल्ला निवासी ई-रिक्शा चालक शुभम पाल की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या की घटना पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल एवं प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
दोनो मंत्रियों ने आज शोक संतप्त परिजनों से उनके आवास पर पहुँचकर मुलाकात की तथा परिवार को ढांढस बंधाते हुए इस दर्दनाक व अमानवीय घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसमें संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए तथा तेजी से न्यायिक प्रक्रिया अपनाकर आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाई जाए।
कपिल देव अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से पीड़ित परिवार को यथासंभव आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि इस संकट की घड़ी में उन्हें कुछ राहत मिल सके। प्रो. बघेल ने अपराध के विरुद्ध समाज को एकजुट होने का आह्वान किया और आश्वस्त किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एक मेहनतकश नागरिक की इस प्रकार निर्मम हत्या समाज को झकझोरती है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है और हम इसमें कोई कोताही नहीं बरतेंगे।
बता दें कि इस नृशंस हत्या को ई-रिक्शा की लूट के इरादे से प्रवीण और सचिन नामक दो अभियुक्तों द्वारा अंजाम दिया गया था, जिनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दूसरा अब भी फरार है।