शि.वा.ब्यूरो, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं 12वीं रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भी अब एक्टिव हो गया है। अब स्टूडेंट्स एवं उनके माता पिता वेबसाइट, डिजिलॉकर से यूपी बोर्ड के नतीजे यानी परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। इस बार यूपी बोर्ड के हाई स्कूल का रिजल्ट 90.11 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 81.15 प्रतिशत रहा। यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल मिलाकर 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। छात्र नचउेच.मकन.पद या तमेनसजे.कपहपसवबामत.हवअ.पद पर अपना परिणाम देख सकते हैं। पहली बार परिणाम डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होगा। मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
यूपी बोर्ड में कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 90.11 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कुल 5437233 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 2732216 छात्र हाईस्कूल तथा 2705017 छात्र इंटरमीडिएट के थे।
हाई स्कूल में स्व. श्रीमती रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज उमरी, जालौन में 10वीं के छात्र यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करके इटावा की अंशी व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रामसनेहीघाट, बाराबंकी के छात्र अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से प्रदेश मंे दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर रितु गर्ग मुरादाबाद, अर्पित वर्मा सीतापुर और सिमरन गुप्ता जालौल रहे, उन्हें 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।
इंटरमीडिएट में जिला प्रयागराज की महक जायसवाल प्रथम व जिला अमरोहा की साक्षी, आदर्श यादव सुल्तानपुर, शिवानी सिंह कोरांव प्रयागराज और अनुष्का सिंह कौशांबी 97.20 फीसदी अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं।