एसीएमओ डॉ. दिब्या वर्मा ने किया सीएचसी को निरीक्षण

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया के आदेशों के अनुपालन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिब्या वर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने गर्मी के बढ़ते हुए प्रकोप के दृष्टिगत अस्पताल में विशेष रूप से सरंक्षित वार्ड कोल्ड रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।  

डॉ. दिब्या वर्मा द्वारा चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार सिंह के साथ अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से अग्निशमन रोधी उपकरणों के बारे में विस्तृत चर्चा की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में समस्त स्टाॅफ मौजूद रहा। एसीएमओ डाॅ. दिव्या वर्मा ने मरीजों के उपचार, ओपीडी के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं, जिंक-ओआरएस कॉर्नर, मरीजों व परिजनों के लिए ठंडे पानी की आपूर्ति की भी व्यवस्था परखी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सुविधाओं को बेहतर बनाए रखने हेतु चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post