कार की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत, एक घायल

गौरव सिंघल, देवबंद। स्टेट हाईवे पर तेज गति से अनियंत्रित दौड़ रही कार की टक्कर से बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई। जबकि दूसरा किशोर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन देवबंद पहुंचे। दोनों किशोर मदरसा छात्र हैं। जानकारी के अनुसार सहारनपुर के थाना जनकपुरी निवासी गांव सिंभालकी के 16 वर्षीय काशिफ पुत्र महबूब और उसका साथी 15 वर्षीय उमामा पुत्र मसरूर राजूपुर निवासी अपने साथी को छोडने के लिए बाइक से आए थे। साथी को छोड़ जब वह वापस लौट रहे थे तभी पीछे से तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते उनकी बाइक सड़क पर गिर गई और सड़क पर सिर लगने से दोनों छात्र गंभीर घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों की सूचना पर  उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने काशिफ को मृत घोषित कर दिया। जबकि उमामा को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन सीएचसी पहुंच गए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post