गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना गागलहेड़ी पुलिस ने 20 हजार के इनामी अंतरराज्यीय लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इसके कब्जे से एक तमंचा, बाइक और पांच हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। गिरोह के सरगना ने सदस्यों के साथ मिलकर तीन महीने पहले शत्रुघ्न कॉलोनी में परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरोह के तीन सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके है।
पुलिस लाइन में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आठ जनवरी को गागलहेड़ी की शत्रुघ्न कॉलोनी में सैफ अली खान व मुजम्मिल खान के मकान में घुसकर परिवार को बंधक बनाया गया था। घर से लुटेरे 50 हजार रुपये और एक आईफोन ले गए थे। विरोध करने पर लुटेरों ने पीड़ितों पर जानलेवा हमला भी किया था। रिश्तेदारों के अचानक आने पर फायरिंग कर भाग गए थे। आरोपी मोनू, तौसीफ, राहुल उर्फ तीगढी को पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि इस गिरोह का सरगना महताब फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने लुटेरे महताब पर 20 हजार रुपये घोषित किया था। आज पुलिस ने लुटेरे महताब निवासी मोहल्ला बड़ा आल कला जिला शामली को उग्राहू जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया।
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे महताब पर डकैती, लूट, हथियार रखने और हत्या का प्रयास करने समेत 27 मुकदमे दर्ज हैं, जो शामली, झिंझाना, सहारनपुर व आसपास राज्यों में है। पूर्व में कई बार जेल जा चुका है। लुटेरे ने पूछताछ में कैलाशपुर में भी साथियों के साथ परिवार को बंधक बनाकर लूट करना स्वीकार कर लिया। लुटेरे ने बताया कि वह अलग-अलग स्थान बदलकर रहता था। लूट के रुपये वह अपने शौक पूरा करने में खर्च कर देता था।