शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर आज मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने काऊ सेंचुरी पुरकाजी का भ्रमण किया। उन्होंने बताया किकाऊ सेंचुरी की गौशाला में 2232 गोवंश संरक्षित हैं, जिनको भूसा,बरसीम एवं जयी मिलाकर खिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि गर्मी से सुरक्षा हेतु गोवंश पर छिड़काव के लिए स्प्रिंकलर लगाए जाने का सुझाव दिया गया है। इस मौके पर काऊ सेंचुरी प्रबंधक परविंदर, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल, डॉ. विजय कुमार एवं उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुमित कौशिक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।