गौरव सिंघल, देवबंद। राजपूत चेतना मंच की एक बैठक मंच संस्थापक डॉक्टर सुखपाल सिंह के निवास पर हुई। जिसमें कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की धर्म पूछकर की गई हत्या पर दु:ख व्यक्त किया गया। मंच के अध्यक्ष दिनेश राणा ने कहा कि सरकार को आतंकवादियों के विरुद्ध ऐसी कठोर कार्रवाई करनी चाहिए कि दोबारा ऐसी घटना करना तो दूर सोचना भी कठिन हो। महामंत्री अमित पुंडीर ने कहा कि पश्चिम बंगाल जल रहा है। कश्मीर की शांति भंग की जा रही है। सभी आतंकवादी एक ही संप्रदाय के हैं इसलिए इस प्रकार के धार्मिक स्थानों की कडाई से जांच कर ऐसे आतंकवादी पैदा करने वाली संस्थाओं पर रोक लगानी चाहिए।
शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया और परमपिता परमेश्वर से पीड़ित परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति हेतु प्रार्थना की गई। इस दौरान डॉक्टर बीपी सिंह, विकास पुंडीर, मुनींद्र पुंडीर, प्रशांत राणा, सत्य राणा, मुकेश राणा, डॉक्टर सुखपाल सिंह सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।