शि.वा.ब्यूरो, खतौली। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा संविदा चालकों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देश पर डिपो में आगामी 01, 09 एवं 21 मई को संविदा चालकों की भर्ती के लिए विशेष कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि संविदा पर चालकों की भर्ती के लिए निकटवर्ती ग्रामों गणमान्य लोगों से संपर्क करके भर्ती की जानकारी दी जायेगी, इसके लिए उन्होंने अधीनस्थों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए क्षेत्र में मुनादी कराए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संविदा चालकों की भर्ती के लिए डिपो में 19 अप्रैल को प्रथम चरण के टेस्ट का आयोजन भी किया जा चुका है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि डिपों में 56 संविदा चालक भर्ती किये जाने हैं, जिसके लिए अभ्यर्थी को दो वर्ष से अधिक का भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस, कद 160 सेमी तथा कक्षा आठवीं पास होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि चयनित चालकों को 2.18 रूपये प्रति किलोमीटर (एनसीआर क्षेत्र) के हिसाब से वेतन भुगतान किया जाएगा। साथ ही दो माह में 5000 किलोमीटर अथवा 22 दिनों से अधिक ड्यूटी देने पर अतिरिक्त 3000 रुपये का प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चालक भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने पासपोर्ट साइज के नवीनतम दो फोटो, आधार कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षिक प्रमाण पत्र, पैन कार्ड व बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ उपस्थित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8726005062 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।