श्री मोक्ष धाम स्थल के दानदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित

शि.वा. ब्यूरो, खतौली। श्री मोक्ष धाम स्थल में महाभारत कालीन श्री कृष्ण अर्जुन रथ, गैलरी निर्माण, स्टील गेट निर्माण, दसवां हवन अनुष्ठान स्थल, 4 चौंकियाँ निर्माण, शेड निर्माण आदि सुविधाओं का निर्माण करने वाले दानदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह तथा संचालन प्रधानाचार्य कांता स्वरूप सिंघल ने किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह ने मोक्ष सेवा समिति द्वारा कराए गए सौंदर्यीकरण एवं विभिन्न कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मोक्ष धाम सेवा समिति पूरी निष्ठा एवं निस्वार्थ भाव से सेवा में लगी हुई है। कार्यक्रम को सत्येंद्र पाल आर्य, अशोक शर्मा, डॉ0 एनके त्यागी, व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जैन ने भी संबोधित किया।दानदाताओं द्वारा निर्माण कार्यों का फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम में मोक्ष धाम सेवा समिति के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने दानदाताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में स0 जितेंद्र सिंह एडवोकेट, प्रीति किन्नर, नरेंद्र गर्ग, वेद प्रकाश गोयल (कनखल वाले), पूनम गुप्ता (हरिद्वार), कविता नागर, जिला पंचायत सदस्य तुषार चौहान, अरुण जैन औषधि वाले, वैभव जैन (जय हनुमान ग्रुप), प्रमोद शर्मा एडवोकेट, सुरेंद्र अहलावत, अंकुर सिंघल, विधायक प्रतिनिधि लवकुश त्यागी, उमेश कुमार (पूर्व सभासद), सुधीर गोयल, मोक्ष धाम सेवा समिति के संरक्षक रूपचंद जांगिड़, अध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल, प्रबंधक मदन छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संजय जैन सर्राफ, वैभव जैन (पूर्व सभासद), कमल गर्ग, तरुण चौधरी, जयचंद जैन, बृजमोहन पांचाल, प्रमोद धीमान, अजय गुप्ता, नवीन गुप्ता, कपिल मोतला, विकास कौशिक सभासद, इरशाद गुर्जर, पुनीत अरोरा, लेखराज सैनी, प्रणय शर्मा, प्रभात गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल, सुरेंद्र जैन (कुमार टेंट), के०पी० शर्मा, देवेंद्र गुप्ता, विनय अहलावत, मुकुल जैन, चंद्रप्रकाश सैनी, अंशु अग्रवाल, रमेशचंद सैनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post