गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ओडीएफ प्लस योजना के तहत पांच ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट मॉडल के रूप में विकसित किया गया है। इनमें ब्लॉक बलियाखेडी की कांकरकुई नंदी, लाखनौर, उछली व रामपुर मनिहारान की चकवाली ग्राम पंचायत शामिल है। दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद के 11 विकासखंडों की 884 ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। खासकर सफाई की ओर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। 300 से अधिक ग्रामीण पंचायतों में रिसोर्स रिकवरी सेंटर बन चुके हैं। इसके अलावा सफाई व्यवस्था को लेकर अनेक कार्य हो रहे है। आदर्श अमृत सरोवर तालाब भी विकसित किए जा रहे हैं। इसी तरह पक्के नाले, नालियां और आरसीसी की सड़के बनाई गई है।
इसी क्रम में ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय भी बने हैं। उधर, अब स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ओडीएफ प्लस योजना में पांच ग्राम पंचायतों का सर्वे के बाद चयन हुआ है। इन ग्राम पंचायतों में अनेक कार्य कराए गए। इनमें ब्लॉक बलियाखेड़ी के कांकरकुई, नंदी, लाखनौर, उनाली, व रामपुर मनिहारान की चकवाली ग्राम पंचायत शामिल है। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि उत्कृष्ट मॉडल ग्राम पंचायतें बनी है। खासकर स्वच्छता पर विशेष फोकस किया गया है। यह ग्राम पंचायतें दूसरे गांवों के लिए भी नजीर बनेंगी। अन्य ग्राम पंचायतों में भी इन ग्राम पंचायतों की तर्ज पर कार्य कराया जाएगा।