शि.वा.ब्यूरो, शुकतीर्थ। आज जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन में उप जिलाधिकारी जयेंद्र सिंह द्वारा फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागीदारी के सहयोग से विशेष सफाई अभियान चलाया गया।फेडरेशन के सचिव अभिषेक अग्रवाल (डायरेक्टर, अग्रवाल डुप्लेक्स), राकेश ढींगरा, आशीष बंसल (कोषाध्यक्ष), राकेश जैन (उपाध्यक्ष), प्रसून अग्रवाल, प्रसाद अग्रवाल, अमित संगल सहित अनेक गणमान्य सदस्य शामिल रहे। बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ. राजीव कुमार द्वारा उपस्थित सभी को निर्मल एवम अविरल गंगा हेतु गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई गई। अभियान में तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, नमामि गंगे के अधिकारी, ग्राम प्रधान, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी और खंड विकास अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त अभियान के अंतर्गत शुक्रतीर्थ क्षेत्र एवं घाटों की साफ-सफाई की गई, जिससे आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण संदेश गया। सफाई अभियान प्रत्येक रविवार को निरंतर चल रहा है ।। इस अभियान में क्षेत्र एवं आसपास के सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं एवम सराहना कर रहे हैं। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ फिजिकल एजुकेशन के प्रोफेसर ओमपाल सिंह एवं गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी हरिद्वार से सुनील कुमार भी उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी जयेंद्र सिंह ने कहा कि अभियान निरंतर रूप से चलता रहेगा। तहसीलदार सतीश चंद बघेल ने उक्त अभियान में शामिल सभी का आभार व्यक्त किया।