गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के थाना नानौता के गांव बुंदुगढ़ निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ कस्बा नानौता निवासी जावेद अंसारी, उनिब खान, नदीम मलिक, कासिम मिर्जा समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसने रकम दोगुनी करने का भरोसा देकर उनसे एक करोड रुपए ऐंठ लिए हैं। आरोपी परिवार समेत गांव छोड़कर भाग गया है। पुलिस मामले की जांच एवं कार्रवाई में जुट गई है।