आदर्श भक्त महिला मंडल के तत्वाधान में विशेष सुंदरकांड पाठ आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आदर्श भक्त महिला मंडल की मातृशक्ति ने बड़ी संख्या मे उपस्थित होकर श्री नृसिंह अखाड़ा हनुमान मंदिर मे विशेष सुंदरकांड पाठ संगीतमय किया। हनुमान भक्त कलावती डागा जो अपने पति किशन डागा के हृदय रोग के इलाज लिए कोलकाता मे है उन्होंने महिला मंडल से विशेष सुंदरकांड पाठ करने की गुहार लगाई। महिलाओं ने भजन कीर्तन, सुंदरकांड पाठ करने के लिए किशन डागा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पूजारी अर्नेश मिश्रा पंडित मदन झा ने आरती के बाद प्रसाद वितरित किया। आदर्श भक्त महिला मंडल ने अपनी सहयोगी महिला के निवेदन पर धार्मिक आयोजन किया यह प्रसंसनीय है। उनके कनिष्ठ भाई बुलबुल गोरधन डागा के अलावा काबरा परिवार की रिश्तेदार महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post