गौरव सिंघल, देवबंद। सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सत्र 2024-25 की परीक्षा के घोषित परिणाम में उच्च प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। समारोह के प्रथम दिन कक्षा प्ले से 5 तक वरीयता प्राप्त विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बृजेश सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी श्याम कुमार अग्रवाल, भाजपा नगराध्यक्ष अरूण गुप्ता द्वारा पदक देकर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सैनी द्वारा अतिथियों का शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्रों को प्रार्थना सभा से ही योगा के साथ-साथ संस्कार भी सिखाए जाते है, जिससे वह बलवान व संस्कार बन सकें। वरीयता प्राप्त विद्यार्थियों में वैदिक, नींव पंवार, आयांश कौशिक, हार्दिक सैनी, मैथली सैनी, अनाया, मयंक, आरव कौशिक, ऐना सिंह, आराधया श्री, आदिति सैनी, गुंजन, मीत, महक, हुमेरिया, अक्षित सैनी, अनवी राना, अनुशा, अथर्व, गरिमा सैनी, वैदांत सैनी, आराध्या धीमान, आराध्या सैनी, दिया पाहिवाल, अशिंका सैनी आदि शामिल रहे।राजेश अनेजा, राम मोहन सैनी, अजय गर्ग, पवन धीमान, राजू सैनी, कुलदीप सैनी सभासद, बिट्टू त्यागी, राजकुमार भटनागर आदि ने सम्मान समारोह कार्यक्रम की प्रशंसा की।