मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आज लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू और प्रभावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में घोनियाला जूनियर बेसिक स्कूल (सिलचर) में निःशुल्क मोतियाबिंद निदान और नेत्र स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. आशिक मोइन और अन्य डॉक्टरों द्वारा कुल 106 रोगियों की जांच की गई और उनमें से 33 को मोतियाबिंद का पता चला। इन 33 रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन अगले एक सप्ताह में विभिन्न चरणों में चौधरी नेत्र अस्पताल में किया जाएगा।
शिविर में 'यूथ अगेंस्ट सोशल इविल्स (YASE)' घोनियाला उप-समिति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके पदाधिकारी एमआर लस्कर (साजन), अबज़ल हुसैन बरभुइयां, सबील अहमद बरभुइयां, इंजामुल हुसैन बरभुइयां और अब्दुल मतीन खान मौजूद थे। चौधरी अस्पताल की ओर से शिविर प्रभारी प्रियम चौधरी मौजूद थे। सिलचर वैली व्यू की ओर से अध्यक्ष बंदिता त्रिवेदी रॉय, सचिव डॉ. अनूप रॉय, गाइडिंग लायन संजीव रॉय और अन्य सदस्य भी मौजूद थे। संजीव रॉय ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये दोनों संगठन भविष्य में भी मिलकर 'जीरो कैटरेक्ट' मिशन को सफल बनाने के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे।