राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले का उद्घाटन किया

गौरव सिंघल, देवबंद। देवीकुंड के विशाल मैदान पर करीब 20 दिन तक चलने वाले श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले का उद्घाटन आज लोक निर्माण राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने इस मौके पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी। जिलाधिकारी मनीष बंसल, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, मेला चेयरमैन महक चौहान, एसडीएम युवराज सिंह, अधिशासी अधिकारी डा0 धीरेन्द्र कुमार राय, डॉ0 डीके जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष अरूण गुप्ता, योगेन्द्र गोयल, आशुतोष गुप्ता, मेला प्रभारी विकास चौधरी व बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

नगर में एक बड़े जल सरोवर के किनारे पर उत्तर प्रदेश का प्रमुख माँ श्री त्रिपुर बाला सुंदरी का ऐतिहासिक भव्य मंदिर स्थित है, जहां पर हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को करीब 20 दिन का मेला भरता है। चेयरमैन विपिन गर्ग ने बताया कि मेले की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। 11 अप्रैल को चौदस है। करीब तीन लाख लोगों के देवी दर्शन कर प्रसाद चढ़ाने की उम्मीद है। मेला चेयरमैन महिला सभासद महक चौहान और मेला प्रभारी विकास चौधरी बनाए गए हैं। 20 दिन की मेला अवधि में मेला पंडाल में मां भगवती जागरण, कवि सम्मेलन, कव्वाली, मुशायरा एवं अनेक मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post