सड़क हादसे में महिला की हुई मौत, दो घायल

गौरव सिंघल, बेहट। जनपद के बेहट कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अब्दुल्लापुर निवासी संजय का भांजा सौरभ सिंह (23) पुत्र देवी सिंह निवासी गांव खेड़ा मुगल थाना देवबंद अपनी मौसी सरिता (27) पत्नी ओमबीर के साथ अब्दुल्लापुर आया हुआ था। सौरभ बाइक पर मौसी सरिता व मामी सुषमा (30) पत्नी संजय को लेकर बेहट बाजार में खरीदारी करने के लिए आ रहा था। पूर्वी यमुना नहर के पुल पर उनकी बाइक में पीछे से आई डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में सुषमा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और सौरभ व सरिता गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डीसीएम को उसका चालक मौके पर ही छोड़कर भाग निकला, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया और घायलों को सीएचसी पहुंचाया।


Post a Comment

Previous Post Next Post