राजीव भवन मे हनुमान जन्मोत्सव पर भजन संध्या एवं महाप्रसाद कार्यक्रम आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बालाजी भक्त मण्डल की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य भजन सन्ध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान से पधारे भजन सम्राट गायक लेहरू दास वैष्णव, सुप्रसिद्ध भजन गायिका सोनु कंवर व अन्य कलाकारों ने भजनों की भव्य प्रस्तुति दी। मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुल चन्द बैद ने मंच संचालन करते हुए बाहर से पधारे कलाकारों व अतिथियों का स्वागत करते हुए दीप प्रज्वलन के लिए बालाजी भक्त मण्डल के अध्यक्ष धनराज सुराणा,रोशन लाल सेठिया,पवन जैन, परमेश्वर लाल काबरा,नवरतन चौपड़ा, विजय कुमार सांड, गिरजा शंकर अग्रवाल, मोहनलाल प्रजापत, पवन राठी, कमल शारदा, चन्द्र प्रकाश गर्ग व बालाजी भक्त मण्डल के सभी सदस्यों को मंच पर  दीप प्रज्वलन के लिए पधारने का निवेदन किया।

दीप प्रज्वलन के पश्चात भजन गायकों ने भजनों की एक से बढ़कर एक ऐसी प्रस्तुति दी की सभी श्रोता भक्तगण शांतचित्त होकर मंत्रमुग्ध हो गए। सभी भक्त गणों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था बालाजी भक्त मण्डल सिलचर द्वारा की गई, सवामणी प्रसाद चढाने का श्रेय राजेन्द्र जिंदल, मोहनलाल प्रजापत व सुरेन्द्र, राजेन्द्र, राजेश सेठिया परिवार ने लिया। कार्यक्रम के अन्तिम भाग में मुल चन्द बैद, धनराज सुराणा, विजय कुमार सांड व रतनी देवी सुराणा ने भजन गायकों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया व मुल चन्द बैद ने आज के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में हुलाश मल बरङिया, कमल डागा, विनोद सिंघी, झंवर लाल पटवा, सुरज मल सेठिया, चयन दफ्तरी, ललित चौहान आदि का सराहनीय सहयोग रहा। दोनों गायकों ने विभिन्न देवी देवताओं के भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post