सपाइयों ने मनाई अम्बेडकर जयंती, सांसद हरेन्द्र मलिक व जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने किया माल्यार्पण

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉ. अम्बेडकर जयंती मनाई। इसी बीच पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद हरेन्द्र मलिक व जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. अम्बेडकर स्मारक कचहरी गेट पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करने का आह्नान किया गया। इसके बाद ग्राम सांवली में पार्टी के सभासद सुंदर कुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति का सांसद हरेंद्र मलिक के साथ आवरण किया। 

उन्होंने कहा कि वो सामाजिक समानता के प्रबल पक्षधर रहे। भेदभाव के खिलाफ हमेशा ही उन्होंने आवाज उठाई और संघर्ष किया। उनके द्वारा रचित संविधान ही आज आम जनता की आवाज बना हुआ है, उसको मिटाने का काम कुछ लोग कर रहे हैं, लेकिन बाबा साहेब के संविधान ने ही भारतीय को सामाजिक और धार्मिक स्वतंत्रता और अधिकार देने का काम किया है। ये मिटाया नहीं जा सकता है। जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने न्याय व्यवस्था और भेदभाव को मिटाने के लिए किए गए संघर्ष को याद करते हुए युवाओं से उनके आदर्श अपनाकर शिक्षा का मार्ग ही अपनाने पर जोर दिया। 

इस दौरान सांसद हरेंद्र मलिक, जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी, प्रदेश सचिव विलंब सिंह, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल भाटी, धर्मेंद्र सिंह नीटू आमिर कासिम, विधानसभा अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी, सत्यदेव शर्मा, अकरम खान, सत्येंद्र कुमार, अनेश कुमार, सरदार तरनजीत सिंह, मेहंदी हसन, हुसैन राणा, नेपाल सिंह प्रधान, मीरपुर नगर अध्यक्ष मोहम्मद मेवाती, जिला सचिव अजय कुमार, रजनीश यादव, जिला सचिव पंकज सैनी, नवाब इम्तियाज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ अविनाश, कपिल, जिला महासचिव गोल्डी अहलावत, पूर्व प्रत्याशी लोकसभा जसवीर वाल्मीकि, इमलाक प्रधान, प्रदेश सचिव विनय पाल, जिला सचिव रमेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम लाल सैनी, रामशरण कश्यप, डॉक्टर इसरार अल्वी नावेद रंगरेज नदीम मलिक सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post