शि.वा.ब्यूरो, खतौली। स्थानीय मौहल्ला जैन नगर स्थित जैन एकता क्रांतिकारी मंच के महामंत्री मोहित जैन स्वतंत्र के आवास पर आयोजित जैन एकता क्रांतिकारी मंच व युवा मोर्चा की एक सामूहिक बैठक में मोहित जैन स्वतंत्र द्वारा युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का तिलक लगाकर व पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
जैन एकता क्रांतिकारी मंच के तत्वाधान में युवा मोर्चा के सभी सदस्यों को भगवान महावीर जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए घर-घर जैन ध्वज बोर्ड, आचार्य श्री 108 भारत भूषण जी महाराज के आहार-विहार की व्यवस्था, पंडाल व्यवस्था और रथयात्रा व्यवस्था आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर सम्मानित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुशील जैन सिल्लो ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा सभी जिम्मेदारियों को बड़ी मेहनत और लगन के साथ पूरा किया गया। महामंत्री मोहित जैन स्वतंत्र ने कहा कि युवाओं द्वारा किये गए कार्य की सराहना सम्पूर्ण नगर सहित आसपास के शहरों व कस्बों में भी हो रही है। कोषाध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा जिस ऊर्जा के साथ इस महोत्सव में योगदान दिया गया है, उससे लगता है कि जैन युवा आने वाले समय में जैन धर्म और जैन समाज का नाम ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। युवा मोर्चा के महामंत्री विकास जैन ने कहा कि मंच द्वारा युवा मोर्चा को जो सम्मान दिया गया है, उसके लिये सभी युवा उनके आभारी रहेंगे। युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी अनुज जैन एडवोकेट ने कहा कि युवा मोर्चा सदैव ऐसे ही जैन समाज के सभी युवाओं के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर जिनधर्म को आगे बढ़ाने का कार्य करता रहेगा।
बैठक में अरुण जैन, आनन्द जैन, प्रमोद जैन, नवीन जैन, युवा मोर्चा के अध्यक्ष मुकुल जैन, महामंत्री विकास जैन, कोषाध्यक्ष जतिन जैन, सौरभ जैन, अपार जैन, अनुज जैन एडवोकेट, हर्षित जैन, नमन जैन, आगम जैन, संभव जैन, ऋषभ जैन, वासु जैन मुखिया, अर्पण जैन, आगम जैन, पारस जैन, हर्ष जैन, शुभम जैन, पारस जैन, तरंग जैन, संयम जैन पहनावा, सम्यक जैन, संयम जैन, अनुज जैन, सिद्धार्थ जैन, नित्यम जैन, तुषार जैन, ऋषभ जैन अरिहंत, अभय जैन, हैप्पी जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।