महावीर की रथयात्रा तीन रथों, बैंड बाजों, घोड़ा बग्गी पौराणिक झांकियों के साथ प्रारंभ हुई

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। भगवान महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर पंच दिवसिय कार्यक्रम में आज प्रभु महावीर की रथयात्रा श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन मंडी से तीन रथों बैंड बाजों घोड़ा बग्गी पौराणिक झांकियों के साथ प्रारंभ हुई, जिसमें प्रथम रथ पर जिनेन्द्र प्रतिमा को लेकर बैठने का सौभाग्य राकेश जैन अम्बर कुबेर कमल जैन सराय व कलपेंद्र जैन आगम जैन व सारथी सतेंद्र जैन अंकित जैन परिवार की बोली लक्की ड्रा कूपन द्वारा निकली दूसरे रथ यन्त्र जी को लेकर बैठने का सौभाग्य राजेन्द्र जैन ठेकेदार कुबेर, अरुण जैन एकांश जैन बालेश्वर राहुल जैन सारथी राजेन्द्र जैन दादरी।

तीसरे रथ पर जिनवाणी माता को लेकर बैठने का सौभाग्य सुनील जैन टीकरी, कुबेर सुनील जैन गैस, अंशुल जैन, आयुष जैन परिवार सारथी मुकेश जैन विकास जैन सराय बनने का सौभाग्य मिला शोभायात्रा जैन कीर्ति स्तंभ, पीठ रॉड, बड़ाबाजार में होती हुई उत्सव पंडाल पहुंची जहां भगवान को विराजमान किया गया और जलाभिषेक किया गया। उत्सव पंडाल में 5 दिन के लिए चैत्यालय की स्थापना की गई। परमपूजनीय आचार्य श्री 108 भारत भूषण जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।शोभा यात्रा में नगर वासियो द्वारा और जैन संस्थाओं द्वारा जलपान, फ्रूटी, जलजीरा, गन्ने का रस, आइसक्रीम आदि का निःशुल्क वितरण किया गया अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा संयोजित भक्ति तरंग द्वारा सम्पूर्ण खतौली भक्तिमय हो गया नृत्य, गीत,भजनों द्वारा टीकमगढ़ के बैंड व भक्ति से समस्त वातावरण की वर्गनाये पवित्र हो गई और सातिशय पुण्य का अर्जन किया गया, जिन दर्शन प्रभावना संघ व जैन एकता क्रांतिकारी युवा मोर्चा के युवाओं द्वारा यात्रा की समुचित व्यवस्था की गई।

संध्या के समय  राकेश जैन रजत जैन परिवार के निवास से बैंड बाजों के साथ आरती शोभायात्रा पांडाल तक पहुंची। ब्रह्मचारी नितिन भैया ने वर्धमान भगवान के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला, उन्होंने प्रभु की सर्वोदयी देशना एवम अहिंसा का पाठ सभी श्रद्धालुओं को पढ़ाया। पार्श्व भक्ति महिला मंडल जैन मंडी द्वारा माँ की ममता नामक अनूठी प्रस्तुति दी गयी, जिसे देखकर सभी दर्शक भाव विभोर हो गए। 

कार्यक्रम में सुशील जैन, सुनील जैन, हंस कुमार जैन संजय जैन दादरी, प्रदीप जैन, कलपेंद्र जैन, रामकुमार जैन, वैभव जैन ,सौरभ जैन, रिसभ जैन, मुकुल जैन, राहुल जैन, मनीष जैन, मदन जैन, अजय जैन प्रवक्ता, विवेक जैन, कुलदीप जैन, अनुराग जैन प्रधानाचार्य, अरुण जैन, सुशील जैन सिल्लो, अपार जैन, राजीव जैन, मुकेश जैन, अलका जैन, रजनी जैन, प्रीति जैन, अंजू जैन, शिल्पा जैन, दर्शिता जैन, अंजलि जैन, अनुपम जैन आदि बड़ी संख्या में जैन श्रदालु सम्मिलित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post