गौरव सिंघल, देवबंद। बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के निमित्त आज बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की चित्र पर भाजपा नगर मंडल द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर संगठन द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों में सबसे पहले संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ-सफाई करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके उपरांत बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया एवं बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए नगर मंडल अध्यक्ष अरुण गुप्ता द्वारा सर्व समाज को शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन की स्मृतियां साझा की गई। संगठन द्वारा चलाए जा रहे वार्ड चलो अभियान के अंतर्गत अलग-अलग वार्डों में कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा देशवासियों के लिए जनहितकारी, कल्याणकारी कार्यों के संबंध में बताते हुए पत्रक वितरित किए और सरकार द्वारा 8 वर्ष में किए जा रहे कार्य के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर नगर महामंत्री राजेश अनेजा, राममोहन सैनी, अनिल जी विस्तारक, उपाध्यक्ष राहुल वाल्मीकि, संयोजक अनिकेत, अविनाश वाल्मीकि, रामकुमार भटनागर,राहुल शर्मा, हिमांशु धीमान, कपिल धीमान, प्रदीप कश्यप एवं अभियान के प्रवासी दीपक राज सिंघल उपस्थित रहे।
जयंती पर बाबा साहब के चित्र पर भाजपा नगर मंडल ने पुष्पांजलि अर्पित की
byHavlesh Kumar Patel
-
0