बड़ी बहन मीरा भटनागर की पुण्य स्मृति में साहित्यकार विजया गुप्ता ने राजकीय पुस्तकालय परिसर में आरओ वाटरकूलर का लोकार्पण किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बढ़ते हुए तापमान के दृष्टिगत बड़ी बहन प्रतिष्ठित साहित्यकार स्वर्गीय मीरा भटनागर की पुण्य स्मृति में साहित्यकार विजया गुप्ता ने आज राजकीय पुस्तकालय परिसर में आरओ वाटरकूलर का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास ने विजया गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने उनका इस नेक कार्य के लिए आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार और वरिष्ठ साहित्यकार और समाजसेवी कीर्तिवर्धन अग्रवाल ने भी विजया गुप्ता को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।             

पुस्तकालय अधीक्षक डॉ. रणवीर सिंह ने कहा कि अन्य व्यक्तियों को भी इस कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने भी विजया गुप्ता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक आशीष द्विवेदी, अजय कुमार, अमित कुमार, विनोद कुमार, सुशील वर्मा, कपिल कुमार, अनिल कुमार, बालेंद्र सिंह, प्रदीप शर्मा, संजीव सिंह एवम अविनाश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post