शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुगलकपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का गहनता के साथ निरीक्षण कर ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमित चैधरी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को कहा कि वह अपनी कार्यशैली की गुणवत्ता को ओर अधिक सुधारने का प्रयास करें। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औषधियों के रखरखाव, उपस्थिति पंजिका, आदि का निरीक्षण किया। सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई व्यवस्था को ओर अधिक दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही उन्होंने समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपनी निर्धारित वेशभूषा में ड्यूटी करना सुनिश्चित करें । उन्होंने सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को ससमय उपस्थित होकर पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करने के लिए निर्देशित किया।