एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व होम्योपैथी हॉस्पिटल का निरीक्षण

शि.वा.ब्यूरो, रोहाना। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित होम्योपैथी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए सभी वार्डो को चेक किया व सम्बन्धित को आवश्यक  दिशा-निर्देश भी दिये। उन्हांेने दवाइयों के स्टॉक व उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन भी किया। 

अपर जिलाधिकारी ने क्षेत्र के स्कूलॉ व आंगनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में पाठ्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने यहां होम्योपैथी हॉसपिटल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी मरीज को दवाइया देने से पहले उसकी एक्सपायरी तिथि को अवश्य चेक किया जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post