गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीएम मनीष बंसल ने बैठक में निर्देश दिए कि जिला पंचायत से संबंधित प्रकरणों में चल रही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए शीघ्रता से कार्य शुरू कराया जाए। औद्यौगिक क्षेत्र पिलखनी में बने तालाब पर सौंदर्यकरण के लिए यूपीसीडा को निर्देशित किया। औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी में स्थित पार्क की चारदीवारी के कार्य को 01 सप्ताह में शुरू करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग बंधुओं से जुडे कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें। हौजरी मैन्यू0 एसोसिएशन द्वारा जनता रोड की औद्योगिक इकाइयों के विद्युत फीडर से संबंधित कार्य को प्राथमिकता से कराने के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि उनके स्तर से पत्र भिजवाया जाए। पिलखनी इंडस्ट्रियल एरिया में बनने वाले नाले को मानसून से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी सिटी व्योम बिंदल, डीसी डीआईसी वीके कौशल, आईआईए से अनूप खन्ना, लघु उद्योग भारती से अनुपम गुप्ता, सीआईएस अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी अन्य उद्यमीगण एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।