मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास एक अभियान चलाया और दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम हैं, 1. अबलुर रहमान पुत्र शाहजहाँ अली, रूपोही, तेलिहा, चापोरी, नागांव 2. जिन्नत अली पुत्र अब्दुल मलिक, रूपोही, तेलिहा चापोरी, नागांव और संदिग्ध हेरोइन युक्त 5 साबुन के डिब्बे बरामद किए जिनका वजन लगभग 58 ग्राम है। काले बाजार में मादक पदार्थ की कीमत लगभग 29 लाख रुपये है। डीडीके ने भी हेरोइन के लिए सकारात्मक परिणाम दिखाए। पुलिस ने पदार्थ को जब्त कर लिया। मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने मिडिया को जानकारी दी।