शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण कराया गया, जिसके विद्यार्थियों में बहुत हर्ष और उत्साह दिखाई दिया। इंडियन पोटाश लिमिटेड तितावी में भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने जाना कि किस प्रकार किसानों द्वारा उगाए गए गन्नों को विभिन्न रूपों में परिवर्तित किया जाता है। इस अवसर पर तितावी शुगर मिल के जनरल मैनेजर को बुकें एवं स्मृति चिन्हन भेंट करके उनका इस औद्योगिक यात्रा के लिये आभार व्यक्त किया गया। इसके साथ ही एचआर शशांक श्रीवास्तव को बुके भेंट कर उनका भी धन्यवाद व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर छात्रों को पीपीटी के माध्यम से शशांक श्रीवास्तव द्वारा इंडियन पोटाश लिमिटेड के उदगम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने गन्ने की चीनी एवं अन्य उत्पादों में चरण दर चरण किस प्रकार परिवर्तित किया जाता है, इसके बारे में सैद्धांतिक रूप से बताया। छात्रों को पीपीटी प्रेजेंटेशन के उपरांत शुगर मिल के पूरे औद्योगिक इकाई का भ्रमण कराया गया।
विभागाध्यक्ष डाॅ. अशफाक अली ने कहा कि इस तरह कि यात्रा का उददेश्य छात्रों को सैद्धांतिक जानकारी के साथ-साथ्ज्ञ व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने छात्रों को इस औद्योगिक यात्रा पर एक रिपोर्ट तैयार कर विभाग में जमा करने को कहा। औद्योगिक यात्रा में संयोजक डाॅ. एमएस खान, सह संयोजक अभिषेक कुमार सहित मुकेश कुमार, अनिका, माधवी, कौशिक, अनुज कुमर, रितु, डा अनिरूद्व कुमार एवं आकांक्षा आदि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।