शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के व्यवसाय प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण कराया गया, जिससे विद्यार्थियों मे बहुत हर्ष और उत्साह दिखाई दिया। गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री रूडकी में भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने जाना कि कैसे उन्होंने अपनी यात्रा को 1995 से शुरू करने से आज तक भारत की दूसरे नम्बर की ग्लास इंडस्ट्री बनने का गौरव प्राप्त किया और आज वो कैसे भारत मे गिलास मैनूफेक्चर का 30 प्रतिशत होल्ड करते है और यह भी जाना कि ग्लास कैसे बनाया जाता है।
औद्योगिक भ्रमण के दौरान बताया गया कि गोल्ड प्लस कम्पनी मे 2उउ और 12उउ के बीच अलग-अलग मौटाई के स्पष्ट ग्लास 22 प्रकार के मूल्य वर्धित ग्लास और 11 प्रकार के संसाधित ग्लास उत्पाद शामिल है और विद्यार्थियों ने जाना कि कैसे गोल्ड प्लस कंपनी मे बने ग्लास उत्पाद आवासीय और वाणिज्यिक भवनों के बाहरी और आंतरिक स्थानों, फर्नीचर बुनियादी ढांचा प्रयोजनो विंडशील्ड सन रूप और व्हाईट गुडस जैसे विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों के साथ निर्माण मोटर वाहन और औद्योगिक क्षेत्रों सहित अंतिम उपयोग उद्योगों की एक श्रृंखला को पूरा करते है। विभिन्न विभागों मे भ्रमण के दौरान जाना कि कैसे मानव संसाधन विभाग नये लोगों को चयनित करता है और चयन की प्रक्रिया को भी जाना, उसके बाद वेयर हाउस की प्रक्रिया को भी जाना कि कैसे पुरानें काँच को पुनः तैयार किया जाता है और वेस्ट मैटेरियल का किस तरह से भंडारण किया जाता है।प्लांट हैड उत्तम अग्रवाल ने बताया कि क्वालिटी के साथ कोई समझौता नही करते है और ग्राहक की संतोषपूर्ण प्रतिपुष्टि की उम्मीद रखते है और ग्राहक की संतुष्टि ही हमारे लिये सर्वोपरि है। इसके बाद मार्केटिंग विभाग ने बताया कि कैसे हम अपने संतोष पूर्ण कार्य और प्रोडक्ट से लोगो के पास पहुँचे है, फिर वित्त विभाग ने बताया कि कैसे हम अपनी कंपनी के लिए वित्त प्रबंध करते है। भ्रमण के दौरान श्री राम समूह के चेयरमैन डा0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस प्रकार की प्रयोगात्मक क्रिया विधियों के द्वारा विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास होता हैं। इस प्रकार के आयोजन के लिए उन्होंने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य मे भी औद्योगिक यात्राओं का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रबंधन खंड के डीन डॉ सौरभ मित्तल ने कहा कि किताबी ज्ञान का वास्तविक प्रदर्शन विद्यार्थियों मे एक नई ऊर्जा का संचार करता हैं और औद्योगिक भ्रमण व्यवसायिक प्रबंधन विभाग के लिए एक उत्तम योजना है। विभागाध्यक्ष विवेक कुमार त्यागी ने बच्चों का मार्ग दर्शन किया और बताया कि औद्योगिक भ्रमण व्यवसायिक प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों के लिए एक अहम भूमिका निभाते है और आगे भी ऐसे भ्रमण होते रहेंगे ऐसा आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में विभाग के प्रवक्ता हिमांशु वर्मा, डॉ0 अतुल वर्मा नीशू वर्मा, पूनम शर्मा, शिवानी वार्मा, सागर शुक्ला, नवीन कुमार, कपिल कुमार, स्वाति तायल, जेबा ताहिर, ममता मित्तल, मोनिका, तन्नु त्यागी, हर्ष कुमार का सहयोग रहा।