पायस एजुकेशनल के विद्यार्थियों ने पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका

गौरव सिंघल, गागलहेडी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में पायस एजुकेशनल ग्रुप की दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों ने नगर में कैंडल मार्च निकालकर ज्योतिबा फुले चौक पर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका। समस्त विद्यार्थी पाकिस्तान मुर्दाबाद, 29 के बदले 2900, मोदी जी भारतीय फौज की ताकत दिखाओ पाकिस्तान को नक्शे से मिटाओ, कर लो कोशिश लाख मगर हम हार नहीं मानेंगे तुमने मारे 29 हमारे हम 2900 तुम्हारे मारेंगे, पहलगाम में किया जो तुमने सबक तुम्हें सिखाएंगे दुनिया के कोने-कोने से हम आतंकवाद को मिटाएंगे, आतंकवादियों का खात्मा करने में देशभक्ति के नारो के साथ स्कूल परिसर से ज्योतिबा फुले चौक तक गए विद्यार्थियों द्वारा घटना की निंदा करते हुए भारत सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। गागलहेडी के ज्योतिबा फुले चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर हमले में मारे गए पर्यटकों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। प्रबंधक पंकज गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म किसी को हिंसा करना नहीं सिखाता। कुछ कट्टरपंथियों ने हिंसा को ही अपना धर्म मान लिया है। भारतीय फौज को उन्हें सबक सिखाना चाहिए।

प्रधानाचार्य मनोज यादव ने कहा कि आतंकवादी किसी के सगे नहीं है। पर्यटकों के ऊपर किया गया यह हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के लिए अत्यंत ही घातक साबित होगा। कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा ने आतंकी घटना को मानवता पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। आदित्य पांडे एवं समद ने देशभक्ति के नारे लगवाकर बच्चों में जोश भरा। इस दौरान कुलदीप, महेश, रोहन यादव, शोभित गुप्ता, दीपक, दीपचंद, मनीष शर्मा, मुकुल धीमान, आशीष, फरीन, सारिका शर्मा, मानसी, आशा, शिवानी, मेनका यादव, मोनिका आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post