पंचदिवसीय भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का चौथा दिन,नितिन भैय्या के निर्देशन में शांतिनाथ विधान का आयोजन किया

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। श्री 1008 पार्श्वनाथ जैन मंदिर जैन मंडी के तत्वावधान में पंचदिवसीय भगवान महावीर जन्म कल्याणक  महोत्सव के चतुर्थ दिन नगरी मेँ शांतिनाथ पूजन, जलाभिषेक, शान्ति धारा से हुआ प्रातः नित्यनियम पूजन के पश्चात नितिन भैय्या के निर्देशन में शांतिनाथ विधान का आयोजन किया गया यह विधान समस्त जगत में शांति करने वाला हैं और जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान होता हैं विधान के मुख्य पुण्यार्जक अरुण कुमार जैन महलके वाले रहे।

विधान के मध्य में परम् पूजनीय आचार्य श्री भारत भूषण जी महाराज ने प्रवचन में बताया कि भगवान शांतिनाथ के बाद  धर्म की अविरल धारा चली कभी धर्म का अभाव नही हुआ उसी कारण हम शांतिधारा करते हैं जीव को अपने जीवन स्व पांच पाप हिंसा चोरी, कुशील, झूठ और परिग्रह का त्याग करना चाहिए तभी उसके जीवन मे चिरशांति आ सकती हैं।विधान के पश्चात वात्सल्य भोज अंजलि जैन मातेश्वरी शशांक जैन परिवार द्वारा आयोजित किया गया। 

दोपहर में उत्सव पंडाल में जैन पहेलियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला इकाई द्वारा किया गया बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में धर्म पहेली का उत्तर देने वाले विजेता को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

संध्या आरती की शोभायात्रा टीकमगढ़ से पधारे जैन बैंड के साथ अनिल जैन पुलकित जैन बसेडे परिवार की ओर से सरकारी अस्पताल के सामने से प्रभु का गुणगान करते हुए उत्सव पंडाल पहुँची जहां सभी ने दीपों द्वारा भक्ति नृत्य पूर्वक आरती की प्रवचन में नितिन भैय्या जी ने बताया कि हम जिस प्रकार अपने रिश्तेदारों के परिचय प्राप्त करते हैं उसी प्रकार परमात्मा का भी परिचय लेना चाहिए औऱ अपना कल्याण करना चाहिए। परमात्मा का परिचय वाला ही एक दिन मोक्ष की प्राप्ति करता है रात्रि में अरुण जैन एवम अंजू जैन द्वारा आचार्य विद्या सागर जी महाराज की सुशिष्या आर्यिका माता पूर्णमति  द्वारा विरचित नृत्य नाटिका आत्मा से सिद्धत्व की ओर का जीवंत मंचन किया गया इस प्रस्तुति को देखकर सभी भाव विभोर हो गए।

जैन संस्था जिन शासन प्रभावना संघ के युवाओं द्वारा रात्रि में गर्म दूध का वितरण किया गया कार्यक्रम में सुभाष जैन, राजेन्द्र जैन, सुशील जैन, हंस कुमार जैन, सुनील जैन, प्रदीप जैन, बालेश्वर जैन, संजय जैन दादरी, अरुण जैन,नीरज जैन ,मुकेश आढ़ती, मनोज आढ़ती,वैभव जैन,संजीव जैन, कुलदीप जैन, विवेक जैन, ऋषभ जैन, मुकुल जैन, अशोक जैन, प्रीति जैन, बबिता जैन, स्वाति जैन, अलका जैन, मनीषा जैन, करिश्मा जैन, वर्षा जैन, मंजू जैन, अंजू जैन आदि जैन श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post