समग्र जैन समाज ने महावीर जयंती मे शौभायात्रा निकाली

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। भगवान महावीर जन्म कल्याणक आज जैन समिति के तत्वावधान में समग्र जैन समाज द्वारा सामुहिक रूप से बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जैन भवन में इसके शुरूआत में 6-15 बजे से सामायिक का कार्यक्रम उसके बाद 8:30 बजे श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मेहरपुर से विराट शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ व भगवान महावीर की जय, महावीर का क्या संदेश  जियो और जीने दो,अहिंसा परमो धर्म आदी जय घोषों के साथ निकाली गई, भगवान की प्रतिमा के साथ अन्य गाङीयों में भगवान के जीवन की झांकी को प्रदर्शित किया।

शोभायात्रा में श्रावक श्राविकाओं के साथ बच्चों ने भी भाग लिया। जगह जगह पर श्रद्धालुओं  द्वारा भगवान की आरती उतारी गई, रास्ते में जगह जगह पर जल,नींबुपानी  जीरापानी,फ्रुटी आदी पिलाने की व्यवस्था समाज सेवकों द्वारा की गई। लगभग 10-15 बजे शोभायात्रा जैन भवन में सम्पन्न हुई।  दोपहर में गौतम प्रसादी का कार्यक्रम जैन भवन में रखा गया,जिसमें सकल जैन समाज के साथ अजैन, अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों,प्रशासनिक अधिकारियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। रात्रि 7:00 बजे से बंग भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है,जिसमें जैन समाज के ही होनहार बच्चों व माताओं बहनों द्वारा भगवान महावीर के जीवन पर आधारित नाट्य रूपांतर, भगवान कि शिक्षाओं, कहानियों पर आधारित नृत्य नाटिका व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बिमल जी प्रतीक जी गोधा द्वारा पुरस्कार  दिए जाने की घोषणा की गई।जैन समिति के अध्यक्ष मुल चन्द बैद ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। जैन समिति के मंत्री विजय कुमार सांड ने सबके सहयोग से सभी कार्यक्रमों के सम्पन्न होने पर सभी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद दिया व भविष्य में भी सबके सहयोग की कामना की। सारे शहर मे भगवान् महावीर स्वामी के संदेश के साथ जयघोष से वातावरण आध्यात्मिक बन गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post