गौरव सिंघल, नकुड। थाना क्षेत्र के गांव मुगलमाजरा उर्फ रेतगढ़ में एक किसान के घर में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम ने लेंटर तोड़कर बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
मुगलमाजरा निवासी किसान जयचंद पुत्र मेहर सिंह के घर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे उस समय भीषण आग लग गई, जब किसान परिवार खेत में गया हुआ था। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना परिवार और फायर ब्रिगेड को दी और आग बुझाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती चली गई। बाद में फायर ब्रिगेड टीम ने छत का लेंटर तोड़कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भूसा, खाट, संदूक, दरवाजे, कड़ियां, चौखटें व अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित किसान ने आग में दो लाख से अधिक का नुकसान होना बताया है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर एफएसओ विनय धनगर, हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह, उदयवीर सिंह, अनिल गंगवार, लोकेश व अंकित आदि मौजूद रहे।