नेशन बिल्डर्स अकादमी परिणाम घोषित, आस्था राव बनी टॉपर

गौरव सिंघल, सहारनपुर। मोक्षायतन इंटरनेशनल योगाश्रम द्वारा यहां बेरी बाग में संचालित योग आधारित इंग्लिश मीडियम स्कूल नेशन बिल्डर्स एकेडमी के वार्षिक परीक्षा परिणामों में आस्तिक, आस्था और आरुषि ने सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में अव्वल स्थान पाकर स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमा लिया जबकि जूनियर ग्रुप की आस्था राव ने पूरी एकेडमी की टॉपर होने का गौरव पा लिया। विस्तृत परिणामों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक क्रमश: साबरी, योगेंद्र, आस्तिक राव, खुशी, आस्था राव, आयुष, देव उपाध्याय, श्रेया, आरुषि, विशु शर्मा और प्रिंसी ने प्रथम स्थान पाकर स्वर्ण, परी, खुशी, युवराज सिंह, राशि, आरव उपाध्याय, मयंक, पीहू, अर्णव, संजू, प्रतीक सोनकर और अवि को अपनी-अपनी कक्षा में रजत व अनिरुद्ध, पीहू कुमारी, मिष्टी, कृष्णा, दिव्यांश, कविता, प्रगति, दिव्या, कावेरी और वीर धीमान को कांस्य पदक प्रदान किए गए। इसके साथ ही छियत्तर बच्चों ने कला, नृत्य, योग, अभिनय, विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र पुरस्कार दिए गए। 

महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह और योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण को अकादमी के बच्चों के उत्साह और सरलता ने ऐसा सहज बना दिया कि वह बच्चों में ऐसे घुल मिल गए कि उन्होंने उनके साथ अपने अनुभव खुलकर बांटे और महापौर अजय सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी समझदारी इस बात में नहीं है कि स्कूलों में मन माफिक सुविधाओं और आराम की तलाश करें बल्कि इसमें है कि हम यह समझने की कोशिश करें कि गुरु और माता-पिता हमसे क्या चाहते हैं क्योंकि उनकी सख्ती में भी हित छिपा होता है। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं की विद्यार्थी जीवन में की गई मेहनत जीवन भर का आराम है लेकिन मेरा अनुभव है कि भविष्य में आराम पाने की लालसा से मेहनत ना करें बल्कि मेहनत और चरित्र ही वह कुंजी है जिससे हम खुद को और देश को मजबूत बना सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार संस्कार, शिक्षा के अभाव का ही नतीजा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश का आधार उन्हें बचपन से मिली संस्कार शिक्षा को बताया। महापौर ने नेशन बिल्डर्स अकादमी के बच्चों के सौभाग्य को सराहा। जिन्हें यहां बालपन से ही आधुनिक पढ़ाई के साथ गुरुदेव स्वामी भारत भूषण का सान्निध्य और योग व संस्कार की शिक्षा मिल रही है। पद्मश्री स्वामी भारत भूषण, महापौर डॉ अजय सिंह और प्राचार्या इष्ट शर्मा ने संयुक्त रूप से पदक वितरण से पहले मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर परिणाम उत्सव का शुभारंभ किया। अतिथियों अभिभावकों और अध्यापकों ने सभी टॉपर्स पर पुष्प वर्षा करके आशीर्वाद दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post