नगर के प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए, जांच के लिए लखनऊ भेजा

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। नवरात्र पर आम जनमानस को  सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रो से विभिन्न प्रकार के नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किये गये।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की सहायक आयुक्त अर्चना धीरानआम जनमानस को नवरात्र में सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु खतौली के अर्पित प्रोविजन स्टोरसे कुट्टू का आटा व अजय किराना स्टोर से व्रत की नमकीन, चन्द्रप्रभु ट्रेडिंग कंपनी से कुट्टू का आटा, मैसर्स देवेंद्र कुमार सचिन कुमार से कुट्टू का आटा व मैसर्स दीप ट्रेडर्स से साबुत कुट्टू एवं समां के चावल के नमूने संग्रहीत किए गए। इस दौरान 1050 किलोग्राम साबुत कुट्टू, जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपए आंकी गयी को सीज किया गया है। 

विभाग की सहायक आयुक्त ने बताया कि कुल 06 विधिक नमूने संग्रहीत करके जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही संपादित की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैभव शर्मा, सुनील कुमार, विशाल चैधरी व मनोज कुमार तथा खाद्य सहायक कृष्ण कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post