शि.वा.ब्यूरो, खतौली। स्थानीय मोहल्ला देवदास में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में गैस सिलेंडर से आग लग गई। यह हादसा शनिवार की रात उस समय हुआ जब कलीराम का पुत्र कल्लू अपने घर में अकेला खाना बना रहा था। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। तब तक मोहल्ले के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
बता दें कि यहां रविदास मंदिर के सामने वाली गली में स्थित कल्लू का घर है। वह मोमबत्ती जलाकर खाना बना रहा था। इसी दौरान सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया। गैस लीकेज के कारण अचानक आग भड़क उठी। कल्लू ने तत्काल बाहर भागकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में सिलेंडर में धमाका हो गया, जिससे घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके की आवाज सुनते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग को पूरी तरह बुझा दिया। घटना स्थल पर किसी भी बड़े अधिकारी के नहीं पहुंचने से मोहल्लेवासियों में नाराजगी देखी गई। पुलिस ने क्षेत्रवासियों को गैस सिलेंडर का सुरक्षित उपयोग करने की सलाह दी है।