लाखों रुपये की ठगी करने वाले पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी से असली जेवर दिखाकर 26.90 लाख रुपये की ठगी करने वाले पिता-बेटा समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से ठगी की रकम, 482.54 ग्राम सोने के जेवर, 482 ग्राम नकली जेवर, कार और स्कूटी बरामद हुई है।पुलिस लाइन में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि बीते दिन कपड़ा व्यापारी मुकेश कुमार जैन ने ठगी का केस दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ अज्ञात व्यक्ति धोखाधड़ी करते हुए उनकी गारमेंट्स की दुकान से गहने गिरवी रखने के बहाने 26.90 लाख रुपये ठग कर ले गए थे। ठगों ने असली की जगह नकली जेवर की पोटली रख दी थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। उनमें आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान जेल चुंगी के सामने ढमोला नदी के पास से कैफ, उसके पिता अकरम और शहजाद निवासी निमन सराय जिला संभल को गिरफ्तार किया है। 

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि तीनों आरोपी संभल जिले के रहने वाले है। इसलिए संभल पुलिस से संपर्क कर उनके आपराधिक इतिहास का पता किया जाएगा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पहले भी मुकेश कुमार जैन से ज्वैलरी रखकर 11 से 12 लाख रुपये उधार रुपये ले चुके थे, जो हमने समय पर उन्हें वापस देकर अपना सामान ले गए थे। इस बार धोखाधड़ी की नीयत से असली गहने गिरवी रखने के बहाने रुपये लिए और असली लेकर भाग गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post