शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज की छात्रा ईशिका त्यागी ने भगंवन्त इन्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में आयोजित दोदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ऐ-आईड्राइविन एकेडमिक्स, इन्डस्ट्रीएण्ड स्र्टाटप इकोसिस्टम 28-29 मार्च में ओरल प्रजेन्टेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके कॉलेज का नाम रोशन किया है। काॅलेज के निदेशक डाॅ0 अरविन्द कुमार ने कहा कि उनकी इस शानदार उपलब्धि से कॉलेज की शिक्षा और शोध के उच्चस्तर का प्रमाण मिलता है। ईशिका त्यागी की इस सफलता में न केवल संस्थान का गौरव बढ़ाया है, बल्कि अन्य छात्रों को भी नवाचार और उत्कृष्टता की ओर प्रेरित किया है। कॉलेज प्रशासन और संकाय सदस्य ईशिका त्यागी की इस उपलब्धि पर हृदय से बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
कार्यक्रम में डा0 वैशाली, डा0 भुवनेन्द्र सिंह, डाॅ0 निशा सिंह, डाॅ0 मंयक चितरांश, मीनू देवी, रितू कौशिक, आसिफ खान, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, कुलदीप सैनी, मौ0 जुबैर, नसीम अहमद, मुबास्सिर, अंशु पंवार, प्रभा, निदा बेबी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, अक्षय वर्मा, एलिश, स्मृति माथुर, आस्था, उत्सव गर्ग, अश्वनी, आरिफ आदि उपस्थित रहे।