शि.वा.ब्यूरो, शुकतीर्थ। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर यहां शुकर्तीथ में प्रत्येक रविवार को चलाये जा रहे गंगा घाट के सफाई अभियान में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप ने प्रतिभाग लिया, बल्कि इस कार्य में लगे सफाईकर्मियों को फूलमाला पहनाकर एवम उपहार भेंट कर सम्मानित भी किया। सफाई अभियान के निरन्तर संचालन हेतु उन्होंने उपजिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार एवं तहसीलदार सतीश चंद बघेल को बधाई देते हुए उन्हें भी सम्मानित किया
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जयेन्द्र सिंह एवं तहसीलदार सतीश चंद बघेल ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप को पगड़ी एवं पटका भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। उन्होंने सपना कश्यप संग गंगा के घाटों पर तथा शुक्रतीर्थ आबादी क्षेत्र में साफ सफाई में हिस्सा लिया। गंगा सफाई अभियान मे लगे सफाईकर्मियों को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रबन्धक एवं दीपक कृष्णात्रेय व प्रधान द्वारा फूलमाला पहनाकर एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार ने उपस्थित सभी को निर्मल एवं अविरल गंगा हेतु गंगा स्वच्छता शपथ भी दिलाई। अभियान में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर, भारतीय स्टेट बैंक शाखा भैंसी के प्रबन्धक प्रवेश कुमार ग्राम प्रधान राजपाल सैनी, दीपक कृष्णात्रेय, अंकुर शर्मा, सुरेन्द्र सिंह एएनएम प्रशिक्षण केंद्र कूकड़ा की प्रधानाचार्य सरिता, मोनिका एवं मोहित कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, नमामि गंगे के अधिकारी, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी और खंड विकास अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बता दें कि उक्त अभियान के अंतर्गत शुक्रतीर्थ क्षेत्र एवं घाटों की साफ-सफाई व आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए प्रत्येक रविवार को सफाई अभियान निरंतर चल रहा है। इस अभियान में क्षेत्र एवं आसपास के सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। उप जिलाधिकारी जयेंद्र सिंह ने सभी को आश्वस्त किया कि अभियान निरंतर रूप से चलता रहेगा।