कंपोजिट स्कूल डूंगर में स्कूल चलो अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। कंपोजिट स्कूल डूंगर में स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापक चै. जमील अहमद के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान 2025 के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान रीटा मलिक, ग्राम पंचायत अधिकारी पुष्पेंद्र, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष उषा मलिक, जागरूक अभिभावक, आंगनवाड़ी तथा स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। 

स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत ग्राम प्रधान रीटा मलिक, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष उषा मलिक ने विद्यालय में नए प्रवेश कराने में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चैधरी जमील अहमद ने बताया कि विभाग द्वारा विद्यालय के कक्षा एक व कक्षा दो का प्रशिक्षुओं द्वारा निपुण एसेसमेंट कराया गया था, जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ की कड़ी मेहनत के कारण विद्यालय निपुण हो गया है, जिसका जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निपुण विद्यालय का प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है।

स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापक चै. जमील अहमद ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समुदायों को संगठित करना, जागरूकता बनाना और यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। उन्होंने कहा कि शिक्षा के महत्व पर चर्चा करने तथा स्कूल न जाने वाले बच्चों की पहचान करने के लिए स्थानीय समुदायों के साथ जुड़ना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में 06 से 11 से 14 आयु  वर्ग के सभी बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के लिए स्कूल चलो अभियान 2025 प्रदेश की योगी की सरकार द्वारा जुलाई 2000 में शुरू किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post